scorecardresearch
 
Advertisement

अभिमन्यु मिश्रा

अभिमन्यु मिश्रा

अभिमन्यु मिश्रा

अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra) भारतीय मूल के एक अमेरिकी शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं. एक चेस प्रोडिजी के रूप में मिश्रा ने इतिहास रचते हुए ग्रैंडमास्टर बनने का कीर्तिमान बनाया. उन्होंने यह खिताब मात्र 12 साल की उम्र में हासिल किया, जो उन्हें दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर का रिकॉर्डधारी बनाता है.

2025 में फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट में गुकेश डोम्माराजू के खिलाफ मुकाबले में अभिमन्यु मिश्रा ने विश्व शतरंज चैंपियन को क्लासिकल मैच में हराकर यह साबित कर दिया कि वे असाधारण प्रतिभा के धनी हैं. उस समय वह 16 वर्ष के थे. उन्हें इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनाता है, जिसने विश्व शतरंज चैंपियन को हराया.

अभिमन्यु मिश्रा ने मात्र 7 साल की उम्र में USCF रेटिंग 2000 हासिल कर ली थी, जो ग्रैंडमास्टर अवंडर लियांग के रिकॉर्ड को तोड़ने का कारनामा था. उन्होंने नवंबर 2019 में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (IM) का खिताब भी 10 साल की उम्र में हासिल किया, जो तब तक का विश्व रिकॉर्ड था. फिडे ने उन्हें फरवरी 2020 में IM का अधिकारिक खिताब प्रदान किया.

मार्च 2021 में मिश्रा ने चार्लोट शतरंज सेंटर के स्प्रिंग GM नॉर्म इनविटेशनल में जीएम व्लादिमीर बेलूस के साथ टाई करके अपनी पहली फिडे रेटिंग 2400 से ऊपर की. अप्रैल 2021 में उन्होंने बुडापेस्ट, हंगरी में वेजेरकेपो जीएम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर पहला जीएम नॉर्म हासिल किया. इतना ही नहीं, मई 2021 में फर्स्ट सैटरडे जीएम टूर्नामेंट में जीत दर्ज की और जून 2021 में वेजेरकेपो जीएम मिक्स टूर्नामेंट में तीसरा और अंतिम जीएम नॉर्म हासिल कर ग्रैंडमास्टर बनने का रिकॉर्ड बनाया. इस तरह मिश्रा, सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन गए और पूर्व रिकॉर्डधारी सर्गेई कारजाकिन का रिकॉर्ड तोड़ा.

2023 में US जूनियर चैंपियनशिप जीतकर यूएस चैंपियनशिप में खेलने का अवसर प्राप्त किया और वहां 6.5/11 स्कोर करके दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2023 फिडे ग्रैंड स्विस में भी शानदार प्रदर्शन किया और 5.5/11 स्कोर से टूर्नामेंट खत्म किया.

अभिमन्यु मिश्रा का नाम शतरंज की दुनिया में चमकते सितारों में लिया जाता है. उनकी तेज तर्रार खेल शैली और निरंतर सफलता उन्हें आने वाले वर्षों में चेस वर्ल्ड में एक बड़ा सितारा बना देगी.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement