scorecardresearch
 
Advertisement

अब्दुल सत्तार

अब्दुल सत्तार

अब्दुल सत्तार

अब्दुल सत्तार, राजनेता 

अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी (Abdul Sattar Abdul Nabi) महाराष्ट्र के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह 2014 में महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार में कुछ समय के लिए मंत्री थे. 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और शिवसेना में शामिल हो गए (Abdul Sattar political party). वह सिल्लोड निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान सभा के तीन बार के सदस्य हैं (Abdul Sattar constituency). सत्तार उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार में राजस्व, ग्रामीण विकास, बंदरगाह, खार भूमि विकास और विशेष सहायता राज्य मंत्री हैं (Abdul Sattar ministry). इससे पहले, वह पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे हैं.

अब्दुल सत्तार का जन्म 1 जनवरी 1965 को सिल्लोड, महाराष्ट्र में हुआ था (Abdul Sattar age). उनके पिता का नाम नबी अब्दुल जब्बार है (Abdul Sattar father. उन्होंने स्कूली शिक्षा सिल्लोड के जी.पी. प्राइमरी स्कूल से हासिल की और आगे की पढ़ाई अपने गृहनगर के ही यशवंतराव चव्हाण कॉलेज से की (Abdul Sattar education. उनकी शादी नफीसा बेगम से हुई जिनसे उनके दो बेटे हैं (Abdul Sattar wife). 

1984 में सत्तार ने सफलतापूर्वक ग्रामपंचायत का चुनाव लड़ा. उन्होंने 1994 में सिल्लोड शहर के मेयर बने. वह 2001 में सिल्लोड के MLC चुने गए थे. अब्दुल सत्तार ने 2004 में 301 मतों से विधान सभा चुनाव हार गए थे. वह 2009 में औरंगाबाद जिले के सिल्लोड निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चुने गए. 2014 में, उन्हें विधान सभा में दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया और वे पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास पोर्टफोलियो के साथ बौतर कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए गए. 2016 में, उन्होंने महाराष्ट्र राज्य में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए याचिका दायर की थी. 2019 में, सत्तार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए (Abdul Sattar political party).

और पढ़ें
Follow अब्दुल सत्तार on:
Advertisement
Advertisement