scorecardresearch
 
Advertisement

आकर्षी कश्यप

आकर्षी कश्यप

आकर्षी कश्यप

Shuttler

आकर्षी कश्यप (Aakarshi Kashyap) एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्हें 2018 एशियाई खेलों (Asian Games 2018) में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था. वह 2019 दक्षिण एशियाई खेलों (South Asian Games 2019) में स्वर्ण पदक जीतने वाली राष्ट्रीय महिला टीम का हिस्सा थीं (Aakarshi Kashyap Gold Medal).

आकर्षी कश्यप का जन्म 24 अगस्त 2001 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ था (Aakarshi Kashyap Born). उनके पिता त्वचा विशेषज्ञ संजीव कश्यप और मां अमिता कश्यप हैं. उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम श्रेयश है (Aakarshi Kashyap Family). आकर्षी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव से पढ़ाई की. उन्होंने दुर्ग के सेठ सुगन चंद सुराना कॉलेज में बीए की पढ़ाई की (Aakarshi Kashyap Education). उनके पिता ने उन्हें अपनी फिटनेस और शारीरिक प्रशिक्षण में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया. 

आकर्षी ने 2009 में दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में कोच संजय मिश्रा के नेतृत्व में बैडमिंटन खेलना शुरू किया (Aakarshi Kashyap Debut). वह भिलाई स्टील प्लांट के बैडमिंटन कोर्ट में स्थानीय लोगों के साथ खेला करती थीं.

कश्यप की पहली जीत 24 अगस्त 2014 को शिवकाशी में अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में हुई थी. उन्होंने नवंबर 2015 में विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय खिताब जीता था. इसके अलावा 2016 में, कश्यप को बैडमिंटन एशिया अंडर-15 और अंडर-17 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. जूनियर चैंपियनशिप, कुदुस, इंडोनेशिया में आयोजित की गई, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता. 2020 में, कश्यप ने हैदराबाद में सुचित्रा बैडमिंटन अकादमी में अभ्यास करना शुरू किया. दिसंबर 2021 में, उन्होंने एक बार फिर अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता (Aakarshi Kashyap Career).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement