गाय के गोबर के कई फायदे बताए जाते रहे हैं. कई दावे भी किये जाते रहे हैं, जिनको लेकर कई बार विवाद भी हुआ है और अब एक बार फिर गाय के गोबर को लेकर दावा किया गया है कि गाय का गोबर एंटी रेडिएशन है और इससे बने चिप के इस्तेमाल से मोबाइल का रेडिएशन कम किया जा सकता है.ये कहना है राष्ट्रीय कामधेनु अयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया का. जिन्होंने कहा है कि गाय का गोबर एक रेडिएशन चिप है, रेडिएशन को कम करने के लिए मोबाइल फोन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. देखें इस वायरल दावे की क्या है सच्चाई.
Rashtriya Kamdhenu Aayog (RKA) chairman Vallabhbhai Kathiria unveiled a ''chip'' made of cow dung and claimed that it reduces radiation from mobile handsets and it will be a safeguard against diseases.