अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दर्ज जानकारियों में किसी तरह की गलती है, तो अब आप उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं. यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक नई सेवा शुरू की है. जिसके बाद आप कुछ स्टेप्स में अपने आधार में गलतियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं. स्टेप्स ये है कि आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको वेरिफाई ईमेल-मोबाइल लिंक (email-mobile link) पर क्लिक करना होगा. जिस पर 'चेक योर ईमेल' और मोबाइल नंबर से जुड़ा एक पेज खुल जाएगा. दोनों जानकारियां पता करने के लिए आपको 12 नंबर वाला. आधार नंबर दर्ज करना होगा. कैप्चा कोड भरने के बाद आपको 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करना होगा. अगर आपके पास ओटीपी आ जाता है. तो आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर सही है. नहीं. तो आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. एनरोलमेंट सेंटर (Enrollment Center) पर आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपके आधार कार्ड में सही जानकारी दर्ज कर दी जाएगी. यहां आप मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस बदलवा सकते हैं. देखें वीडियो.
In this video watch, a step-by-step guide to making corrections to Aadhaar Card. Aadhaar is the world's most sophisticated biometric ID system, which helps to prevent misuse of identity. You can update your Aadhaar by visiting UIDAI official website, and follow the process as shared in the video. Watch the video to know more.