संजय सिन्हा आज सुनैना दीदी की कहानी सुना रही हैं कि कैसे जब वह अपने ससुराल से रुष्ट होकर अपने मायके चली आईं तो मां उन्हें बंदर के पेड़ से गिर जाने और झुंड से अलग हो जाने का जिक्र कर रही हैं. वे इसी कहानी के विस्तार में मोदी कैबिनेट के विस्तार और जदयू के मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर लालू प्रसाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को पेड़ से गिरा बंदर करार देते हैं. देखें पूरी कहानी...