संजय सिन्हा आज अपनी मां द्वारा उन्हें एक कहानी सुनाए जाने का जिक्र कर रहे हैं. वह सुना रहे हैं कि कैसे एक शख्स हर बात में गलत चीज ही देखा करता और वह इस बात का जिक्र एक संत से किया. संत ने उस शख्स को एक कुत्ते और शख्स की नजदीकी के बारे में बताया. वे इस बात का जिक्र करते हैं कि कैसे एक पालतु कुत्ते ने अपने ही मालिक को काट लिया. देखें पूरी कहानी