Nokia 9 Pure View पहला स्मार्टफोन है जिसमें पांच रियर कैमरे दिए गए हैं. ये भारत में नहीं आया है, लेकिन पिछले महीने बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसे पेश किया गया था. इस फोन से अच्छी फोटॉग्रफी होती है. इस वीडियो में Nokia 9 का फर्स्ट लुक है. खुद देखें और तय करें कैसा है ये एचएमडी ग्लोबल का नया स्मार्टफोन.