Mobile World Congress 2019 के दौरान बार्सिलोना में Nokia 4.2 यूज करने का मौका मिला. मिड रेंज में ये स्मार्टफोन बढ़िया साबित हो सकता है अगर कंपनी इसे भारत में आक्रामक कीमत के साथ लॉन्च करे तो. इसे कंपनी ने MWC के दौरान ही लॉन्च किया था और इसके साथ Pure View भी लॉन्च किया गया था. हालांकि ये स्मार्टफोन भारत कब आएगा इसकी जानकारी नहीं है.