Mobile World Congress 2019 खत्म हो चुका है. तीन मिनट के इस वीडियो में देखें इस शो की बड़ी बातें. यह टेक बेस्ड इवेंट हर साल आयोजित किया जाता है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल का मेला कह सकते हैं. इसकी शुरुआत 25 फरवरी से हुई और ये 28 को खत्म हुआ. इस इवेंट में कई बड़ी छोटी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स, रोबॉट्स और नई टेक्नॉलजी पेश की है. इस बार का MWC खास कर फोल्डेबल स्मार्टफोन और 5G के नाम रहा है.