scorecardresearch
 
Advertisement

कम कीमत पर महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर्स मिलेंगे: मीडियाटेक जनरल मैनेजर

कम कीमत पर महंगे स्मार्टफोन वाले फीचर्स मिलेंगे: मीडियाटेक जनरल मैनेजर

मीडियाटेक के कॉर्पोरेट सेल्स जेनेरल मैनेजर फिनबर मोइनिहान ने आज तक से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कि वो भारतीय बाजार के लिहाज से एक खास प्रोसेसर बनाया गया है. उन्होंने न्यू प्रीमियम सेग्मेंट की बात की, न्यू प्रीमियम से उनता मतलब वैसे बजट स्मार्टफोन से है जिसके फीचर्स प्रीमियम होते हैं. ऐसे ही  एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए एक नए प्रोसेसर MediaTek 6739 का भी उन्होंने ऐलान किया है. इसकी खासियत यह है कि इसके साथ दोनों सिम 4G LTE लगा सकेंगे. आम तौर पर सिर्फ एक स्लॉट में ही 4G सिम लगाने का ऑप्शन होता है खास तौर पर एंट्री लेवल स्मार्टफोन में.

Advertisement
Advertisement