फेसबुक लगातार स्नैपचैट से इंस्पायर होकर फीचर ला रहा है. स्टोरी फीचर पहले मैसेंजर में आया और अब फेसबुक ऐप में भी वही फीचर दिया गया है. ज्यादातर लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं. अगर आपको भी ये फीचर पसंद नहीं है तो बिना फेसबुक और मैसेंजर इंस्टॉल किए फ्रेंडली ऐप के जरिए इसे यूज कर सकते हैं.