अगर आपके फोन में भी नेटवर्क या इंटरनेट की दिक्कत होती है, तो घर में रखे कुछ आइटम्स इसकी वजह हो सकते हैं. कई बार इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन आइटम्स के आसपास खराब इंटरनेट या नेटवर्क आता है. आइए जानते हैं इसे ठीक करने का आसान तरीका. अगर आपके फोन में इंटरनेट की दिक्कत हो रही है या फिर फोन पर ठीक तरीके से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आप या तो आसपास रखे किसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन डिवाइस से दूरी बना लें या फिर उसे स्विच्ड ऑफ कर दें. कोई भी ऐसा डिवाइस जो इस प्रॉसेस पर काम करता है आपके फोन नेटवर्क को ब्लॉक कर सकता है. खासकर इंटरनेट राउटर या करेंट लैम्प जैसे डिवाइसेस की वजह से दिक्कत हो जाती है.