Google Play Store के यूजर्स को ये जानना बहुत जरुरी है कि Google किसी भी ऐप का सेलेक्शन कैसे करता है. इस वीडियो में आज हम बात करेंगे Google के ऐप बेसिस ऑफ सेलेक्शन के बारे में और आपको बतायेंगे कि Google कोई भी ऐप को Play Store से क्यों हटाता है. सबसे पहली चीज जो Google किसी भी ऐप में नोटिस करता है वो है Hygiene. कोई भी ऐसी चीज उस ऐप में नहीं होनी चाहिए जिससे यूजर्स को कोई प्राब्लम हो. ऐप बिल्कुल ओरिजिनल होना चाहिए, आइडिया भले ही ओरिजिनल ना हो लेकिन Code और Source आपका अपना होना चाहिए. Google Play Store के ऐप्स से जुड़े टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए देखें ये वीडियो.