scorecardresearch
 

Realme Watch 2 का स्पेशल गोल्ड कलर वेरिएंट भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

कुछ महीनों पहले Realme ने अपनी नई डिवाइस Realme Watch 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इसे केवल सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Realme Watch 2
Realme Watch 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलहाल लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं
  • कंपनी की ओर से भी कुछ नहीं कहा गया है

कुछ महीनों पहले Realme ने अपनी नई डिवाइस Realme Watch 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त इसे केवल सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अब ऐसी जानकारी मिली है कि कंपनी इस वॉच का एक नया गोल्ड कलर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है.

91मोबाइल्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर में मुकुल शर्मा के हवाले से बताया गया है कि Realme जल्द ही भारत में Realme Watch 2 का एक नया गोल्ड कलर वेरिएंट लॉन्च करेगा. फिलहाल लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. साथ ही कंपनी की ओर से भी इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है.

Realme Watch 2 की बात करें तो इसे भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसे 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी इसे रियलमी की साइट से 3,099 रुपये में खरीदा जा सकता है. उम्मीद है कि नए वेरिएंट की कीमत भी इसी के आस पास रखी जाएगी.

इस वॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 600 nits पीक ब्राइटनेस, 320 x 320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ये वॉच हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लूटूथ 5.0, 90 स्पोर्ट्स मोड्स, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप डिटेक्शन, स्टेप ट्रैकिंग, सिडेंट्री रिमाइंडर और कैमरा-म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है.

Advertisement

कंपनी के दावे के मुताबिक इस वॉच को 12 दिन तक सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है. साथ ही ये वॉच iOS और एंड्रॉयड दोनों के साथ कंपैटिबल है. इसे रियलमी लिंक ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement