scorecardresearch
 

ENC और 20 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Ptron के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत

pTron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है. इसे अभी 1,299 रुपये में ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट किया गया है.

Advertisement
X
Ptron Bassbuds Tango
Ptron Bassbuds Tango
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Ptron Bassbuds Tango कंपनी के लेटेस्ट TWS ईयरबड्स हैं
  • अभी इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है

pTron Bassbuds Tango ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन ईयरबड्स में डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) ENC टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. क्लियर कॉल्स के लिए pTron Bassbuds Tango बैकग्राउंड से एम्बिएंट नॉइज फिल्टर आउट कर देता है. 

इन ईयरबड्स में डेडीकेटेड Movie मोड दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये ऑडियो और विजुअल्स में जीरो लैग देता है. 

pTron Bassbuds Tango की कीमत और उपलब्धता

ENC के साथ आने वाले pTron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स को ऐमेजॉन पर 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है. Ptron की साइट पर इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. Bassbuds Tango TWS को अभी एक्टिव ब्लैक और स्टोन व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

pTron Bassbuds Tango के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

pTron Bassbuds Tango TWS ईयरबड्स में 13mm बेस-बूस्टेड ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें इनबिल्ट AAC codec और एनहेंस्ड साउंड के लिए and acoustic echo cancellation दिया गया है. ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है जो passive noise cancellation ऑफर करता है. 

कनेक्टिविटी के लिए pTron Bassbuds Tango TWS में Bluetooth v5.1 दिया गया है. इसमें डेडीकेटेड मूवी और म्यूजिक मोड टॉगल करने के लिए स्मार्ट टच दिया गया है. टच कंट्रोल का यूज कॉल मैनेज करने और स्मार्टफोन के वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए किया जा सकता है. 

Advertisement

ये एक चार्जिंग केस के साथ आता है. इसकी बैटरी 400mAh की है. Ptron Bassbuds Tango को लेकर कंपनी ने कहा कि 20 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम केस के साथ देगा. 

Advertisement
Advertisement