Polar ने भारत में Polar Loop फिटनेस टैकर लॉन्च कर दिया है. ये Whoop बैंड जैसा ही कुछ डिवाइस है, लेकिन इसके लिए कंज्यूमर्स को सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. Whoop एक पॉपुलर फिटनेस बैंड है, जिसका इस्तेमाल कई विराट कोहली और कई दूसरे प्लेयर्स करते हैं. ये एक स्क्रीन फ्री फिटनेस वियरेबल है, जो लोगों की एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकता है.
कंपनी का कहना है कि इस बैंड के सभी फीचर्स पहले दिन से ही अनलॉक रहेंगे और इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. इस डिवाइस को मल्टीपल स्ट्रैप ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. ये डिवाइस उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो एक स्क्रीन फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं.
Polar Loop को कंपनी ने भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया है. इसे आप तीन कलर- नाइट ब्लैक, ब्राउन कॉपर और ग्रीज सैंड ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कस्टमर्स इस डिवाइस को ऐमेजॉन और Polar की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी एडिशनल स्ट्रैप भी बेच रही है, जिसकी कीमत 1999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: WHOOP 4.0 Review: क्यों इस फिटनेस बैंड को Apple Watch से भी बेहतर मानते हैं एथलीट्स?
Polar Loop एक सॉफ्ट टेक्स्टाइल स्ट्रैप के साथ आता है, जिसमें पतला बकल दिया गया है. ये डिवाइस बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से आप इसे सामान्य रिस्ट वॉच के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें डिटैचेबल स्ट्रैप डिजाइन मिलता है, जिसकी वजह से आप अलग-अलग स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आ गए दो न्यू Whoop Band, मिला ECG फीचर और 14 दिन का बैटरी बैकअप, ये है कीमत
डिवाइस ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है. इसे USB-C केबल से चार्ज किया जा सकता है. Polar Loop स्टेप काउंट, मूवमेंट और पूरे दिन यूजर की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है. इसमें 16MB का स्टोरेज मिलता है. इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए आपको Polar Flow ऐप को इस्तेमाल करना होगा.
ये स्लीप मॉनिटरिंग करता है और स्लीप क्वालिटी भी बताता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 170mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 8 दिनों तक काम करता है. Polar Loop WR30 स्टैंडर्ड वॉटर रेजिस्टेंट है. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस -20 डिग्री सेल्सियस से 50 डिग्री सेल्सियस तक काम कर सकता है.