Apple Event iPhone 13 सीरीज लॉन्च के बाद एक बार फिर से ऐपल का इवेंट है. इस इवेंट में कंपनी ने नए मैकबुक प्रो और एयरपॉड्स के साथ ऐपल म्यूजिक के लिए वॉयस सब्सक्रिप्शन का भी ऐलान किया गया है.
ऐपल इवेंट खत्म हो चुका है. आज के इस इवेंट में कंपनी ने MacBook Pro 14, MacBook Pro 16, AirPods 3, HomePods Mini नए कलर वेरिएंट और ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इस इवेंट में दो नए चिपसेट भी पेश किए हैं - M1 Pro और M1 Max.
ऐपल इवेंट में लॉन्च हुए हर प्रोडक्ट्स के फीचर्स, खासियत, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत जानने के लिए हमारे टेक सेक्शन पर विजिट करें.
शुक्रिया...


MacBook Pro से टच बार हटा लिया गया है. इस फीचर पर कुछ लोगों की राय अलग थी और वो पसंद नहीं करते थे. शायद कंपनी ने फीडबैक को ध्यान में रख कर इस बार MacBook Pro से टचबार हटा लिया गया है...

ऐपल ने कहा है कि MacBook Pro का टॉप मॉडल लगातार 21 घंटे तक वीडियो प्लेबैक बैकअप देगा...
नए मैकबुक प्रो में 120Hz की प्रो मोशन डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने परफॉर्मेंस की तुलना इंटेल के i7 प्रोसेसर की है. ऐपल के मुताबिक नया मैकबुक प्रो में लगाए गए चिपसेट की वजब से ये Intel Core i7 के मुकाबले काफी फास्ट होगा...
पहले से 80% ज्यादा बेस मिलेगा. इसमें 6 स्पीकर सिस्टम दिया है. 3 डायमेंशनल साउंड सिस्टम दिया गया है कंपनी ने कहा है कि ये फिल्म देखने में थियटर जैसा ही एक्सपीरिएंस देगा...
डिस्प्ले में 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि किसी भी लैपटॉप में दिया जाने वाले बेस्ट डिस्प्ले सिस्टम है..

दो साइज वेरिएंट में MacBook Pro को पेश किया गया है. डिजाइन में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा. हार्डवेयर भी नए होंगे. एल्यूमिनियम का इस्तेमाल काफी किया गया है. इसमें दिए गए फैंस आवाज कम करते हैं. दोनों वेरिएंट्स काफी पतले हैं.

कंपनी ने कहा है कि M1 Max पावरफुल होने के बावजूद पावर की खपत कम करेगा. ये सुनिश्चित करेगा कि लैपटॉप बैटरी पर चल रहा है तो भी परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी न हो... कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे पावरफुल नोटबुक चिपसेट बताया है...
कंपनी ने कहा है कि M1 Max कंपनी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा चिपसेट है... ये चिपसेट M1 Pro से भी फास्ट होगा.

ऐपल ने कहा है कि M1 चिपसेट के मुकाबले नया M1 Pro चिप 70% फास्ट है. आपको बता दें कि कंपनी ने अपने लैपटॉप में इंटेल के बजाए खुद का बनाया हुआ प्रोसेसर देने लगी है.
इवेंट में MacBook Pro लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने इसमें अपना प्रोसेसर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए पहली बार कंपनी प्रो चिप तैयार किया है जो मैक के लिए डिजाइन किया गया है. इस चिप का नाम M1 Pro रखा गया है. परफॉर्मेंस के लिहाज से ये लोगों का अनुभव बदल देगा. ऐसा कंपनी का कहना है...

कंपनी ने कहा है कि AirPods Pro की बैटरी 6 घंटे तक का लिस्निंग बैकअप देगा. 5 मिनट चार्ज करके आप इसे एक घंटे तक चला सकते हैं. इसकी कीमत 179 अमेरिकी डॉलर्स रखी गई है. अब कंपनी के लाइन अप में चार इयरबॉड्स हो गए है.

ऐपल ने नए AirPods का ऐलान किया है. कंपनी कह रही है कि इसका डिजाइन नया है, लेकिन देखने में पुराना एयरपॉड्स जैसा ही लग रहा है. हालांकि ऑडियो क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें पहले से बेहतर ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये स्वेट रेजिस्टेंट भी है.

यलो, ऑरेंज और ब्लू कलर वेरिएंट में HomePod Mini लॉन्च किया गया है.
ऐपल म्यूजिक के तहत कंपनी ने ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है. इसके तहत Siri के जरिए ऐपल म्यूजिक को इंजॉय कर सकते हैं.
ऐपल पार्क से लाइव इवेंट की शुरुआत, टिम कुक आ चुके हैं और नए प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे... शुरुआत म्यूजिक से...
इवेंट की शुरुआत गैरेज के वीडियो से हो रही है जहां ऐपल का पुराना कंप्यूटर दिखाया जा रहा है. दरअसल म्यूजिक एडिटिंग मशीन के तौर पर कंपनी ने इसका वीडियो बनाया है.
ऐपल इवेंट की शुरुआत शानदार ग्राफिक्स और म्यूजिक के साथ शुरू...
ऐपल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप कंपनी के ऑफिशियल हैंडल पर देख सकते हैं. आप यहां पल पल के अपडेट्स आसान शब्दों में पढ़ सकेंगे. लॉन्च होते ही आप हमारी वेबसाइट पर हर प्रोडक्ट्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स सहित कीमत जान सकेंगे.
इस इवेंट में नया मैकबुक प्रो लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी इसी इवेंट में नए एयरपॉड्स भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा क्या लॉन्च होगा फिलहाल साफ नहीं है.