ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने 26 जून को अपने ब्रांड नाम से टैबलेट पेश करने की योजना बनाई है. बेंगलूरु स्थित कंपनी अपने डिगिफ्लिप सीरीज के ब्रांड नाम से इलेक्ट्रॉनिक एवं कंप्यूटर उपकरण जैसे हेडफोन, स्पीकर और पेन ड्राइव बेच रही है.
उम्मीद है कि कंपनी का नया टैबलेट भी इसी सीरीज के तहत आएगा. हालांकि कंपनी ने अपने इस डिवाइस की खूबियों को उजागर नहीं किया है. लेकिन 26 जून को वह एक ब्लॉगर इवेंट आयोजित कर रही है और इस आयोजन के आमंत्रण में इसके संकेत दिए हैं.