scorecardresearch
 

भारत में शुरू हो गई Black Ops III की प्री-बुकिंग, देखें लॉन्च ट्रेलर

गेमिंग के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. फर्स्ट पर्सन शूटर गेम 'Call Of Duty Black Ops III' का 'गेमप्ले लॉन्च ट्रेलर' जारी किया गया है. कुछ ही हफ्तों के बाद 6 नवंबर को इस गेम की ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Call Of Duty Black Ops III
Call Of Duty Black Ops III

गेमिंग के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. फर्स्ट पर्सन शूटर गेम 'Call Of Duty Black Ops III' का 'गेमप्ले लॉन्च ट्रेलर' जारी किया गया है. कुछ ही हफ्तों के बाद 6 नवंबर को इस गेम की ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा.

पिछले साल कंपनी ने Advanced Warfare रिलीज किया था जिसे दुनिया भर के गेमर्स ने काफी पसंद किया था. इस गेम के साथ जॉम्बी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा.

गौरतलब है कि Activision द्वारा बनाए गए Call Of Duty फर्स्ट पर्सन शूटर गेम दुनिया भर के गेमर्स का पसंदीदा गेम है. इस गेम को मल्टिप्लेयर और सिंगल प्लेयर खेला जा सकता है. यह गेम PS3,PS4,Xbox और हाई एंड कंप्यूटर के लिए बनाया गया है.

इसके लिए भारत सहित दुनिया भर में प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. भारत में इसकी बुकिंग फ्लिपकार्ट पर कराई जा सकती है जहां इसके पीसी वर्जन की कीमत 3,499 रुपये जबकि xbox 360 की कीमत 4,299 रुपये रखी गई है.

देखें Call Of Duty Black Ops III का लॉन्च ट्रेलर

Advertisement
Advertisement