चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने सितंबर में भारतीय मार्केट के लिए Redmi 6 Pro लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन यूजर्स को नया अपडेट दिया जा रहा है. इस फोन के साथ कंपनी ने Redmi 6 और Redmi 6A भी लॉन्च किया था. लॉन्च के समय इस फोन में Android 8.1 Oreo बेस्ड MIUI 9.6 दिया गया था.
भारतीय Redmi 6 Pro यूजर्स काफी समय से नए एंड्रॉयड अपडेट की मांग करते आए हैं. अब उन्हें नया अपडेट मलि रहा है. Xiaomi ऐलान किया है कि Redmi 6 Pro को अब Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया जा रहा है. शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने ट्विटर के जरिए कहा है कि Redmi 6 Pro अब Android Pie के साथ उपलब्ध है. नए वर्जन से अब अपडेट किया जा सकता है.
Redmi 6 Pro में इस नए अपडेट में मई 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है. इसके साथ ही इस अपडेट के साथ Mi Cloud का नया स्टार्ट पेज भी दिया गया है. इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा. हालांकि कुछ लोगों को अभी और कुछ लोगों को कुछ दिन के बाद ये नोटिफिकेशन मिलेगा.
सेटिंग्स मेन्यू में जा कर आप सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जा कर लेटेस्ट अपडेट को चेक कर सकते हैं. हालांकि आप ये ध्यान में रखें की आपको फोन वाईफाई से कनेक्ट हो. कंपनी सलाह देती है कि आप अपडेट से पहले अपने फोन का बैक अप ले लें.