scorecardresearch
 

Tecno Pova 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh बैटरी, जानें डिटेल्स

Tecno Pova 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है. फोन में 8GB RAM मिलेगा, जो मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. यह ब्रांड का पहला 5G स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
X
Tecno Pova 5G
Tecno Pova 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tecno Pova 5G होगा 8 फरवरी को लॉन्च
  • स्मार्टफोन में मिलेगा 11GB RAM
  • लगा होगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Tecno Pova 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को नाइजीरिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. यह ब्रांड का पहला 5G स्मार्टफोन है. Tecno Pova 5G में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 18W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी. इसके अलवा भारतीय बाजार में यह हैंडसेट मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. 

Tecno Pova 5G की लॉन्च डेट 

टेक्नो ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. कंपनी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर साफ किया है कि स्मार्टफोन 8 फरवरी यानी मंगलवार को लॉन्च होगा. नाइजीरिया में यह फोन NGN 129,000 (लगभग 23,100 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है.

यह कीमत स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. भारत में भी यह फोन इसी के आस-पास की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. हैंडसेट Dazzle Black, Polar Silver और Power Blue कलर ऑप्शन में आएगा. 

स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी ने भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स अभी शेयर नहीं की है, लेकिन Tecno Pova 5G नाइजीरिया में दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में 6.95-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है.

Advertisement

इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB के LPDDR5 RAM के साथ आता है. मेमोरी फ्यूजर टेक्नोलॉजी के साथ RAM को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Tecno Pova 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP, सेकेंडरी लेंस 2MP और एक AI लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो डुअल LED फ्लैश के साथ आता है.

हैंडसेट में 128GB का स्टोरेज मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी फोन इन्हीं फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च करेगी, अभी यह कन्फर्म नहीं है.

Advertisement
Advertisement