लेनोवो ने भारत में अपने पॉपुलर फैबलेट K3 Note में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है. यह OTA अपडेट 1.6GB का है. बता दें कि इस अपडेट के साथ इस डिवाइस में कंपनी की थियेटर मैक्स टेक्नॉलोजी मिलेगी जो इसके नए वैरिएंट में दिया गया है.
इस फीचर के जरिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट कनेक्ट करके इसकी स्क्रीन दो भागों बांटी जा सकती है.गौरतलब है कि कंपनी ने K4 Note के साथ थियेटर मैक्स टेक्नॉलोजी भी लॉन्च की थी.
K3 Note को एंड्रॉयड 5.0 बेस्ड Vibe UI के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ 1.7GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेर और 2GB रैम है. इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
ऐसे करें अपडेट चेक
फोन सेटिंग्स में About Phone पर क्लिक करें, यहां System Update ऑप्शन दिखेगा. इसे टैप करते ही नए अपडेट का नोटिफिकेशन दिखेगा.