क्रिकेट में नंबरों का खेल है कि कौन रन बनाता है और कौन विकेट लेता है, लेकिन कौन कहां रन बनाता है इससे अंदाजा होता है कि कौन सा खिलाड़ी कितना बड़ा है. जैसे राहुल द्रविड़ घर से ज्यादा घर के बाहर उनके एवरेज होते थे. अजिंक्य रहाणे भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं जो घर में शायद इतने रन नहीं बनाते जितने घर के बाहर बनाते हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.