रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारने का फैसला गलत साबित हुआ. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति थी, जो किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं चल पाई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे. पंजाब ने इसके जवाब में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 33 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाने वाले डिविलियर्स को चौथे नंबर के बजाय छठे नंबर पर भेजा गया. वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा गया. डिविलियर्स 2 रन बना पाए. कोहली ने कहा कि यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई, लेकिन गेंदबाजों को 171 रन का बचाव करना चाहिए था.
कोहली ने कहा, ‘हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे. कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती हैं. हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले.’
AB de Villiers gearing up for the clash against #KXIP.#Dream11IPL pic.twitter.com/4fA5CIuznP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
उन्होंने इसके साथ ही हैरानी जताई कि जिस मैच को 18वें ओवर में समाप्त हो जाना चाहिए था उसे पंजाब ने मैच की आखिरी गेंद पर जीता. कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी हैरान करने वाला था. हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है. आखिरी ओवरों में थोड़ा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है.’
कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी. मैच में 39 गेंदों में 48 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे.’