scorecardresearch
 

श्रीलंकाई बल्लेबाज 'अजीबोगरीब' तरीके से OUT, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलक को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए (obstructing the field) आउट दिए जाने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने बुधवार को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. 

Advertisement
X
Danushka Gunathilaka gestures to Kieron Pollard (AFP)
Danushka Gunathilaka gestures to Kieron Pollard (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दनुष्का को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया गया
  • मैच का यह विवादास्पद लम्हा 21वें ओवर में आया
  • ODI में इस तरीके से आउट होने वाले वह 8वें बल्लेबाज

सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलक को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए (obstructing the field) आउट दिए जाने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने बुधवार को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. 

गुणातिलक ने 55 रन बनाने के अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की जिससे श्रीलंका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. करुणारत्ने 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे.

मैच का विवादास्पद लम्हा 

मैच का विवादास्पद लम्हा 21वें ओवर में आया, जब गुणातिलक को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के आरोप में आउट करार दिया गया. पोलार्ड जब उन्हें रन आउट करने का प्रयास कर रहे थे तब उन्होंने गेंद पर पैर मार दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने रन आउट की अपील की और मैदानी अंपायर जो विल्सन ने आउट का संकेत करते हुए टीवी अंपायर के पास इस मामले को भेज दिया. तीसरे अंपायर नाइजेल गुगुइड ने इसके बाद जानबूझकर रन आउट रोकने का प्रयास करने के लिए गुणातिलक को आउट करार दिया.

Advertisement

श्रीलंका की पारी इसके बाद राह से भटक गई और अशेन बंडारा (50) के अर्धशतक के बावजूद पूरी टीम 49 ओवरों में 232 रनों पर आउट हो गई.

वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में शाई होप (110) और एविन लुईस (65) के बीच पहले विकेट की 143 रनों की साझेदारी की बदौलत 47 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की. डेरेन ब्रावो ने भी नाबाद 37 रन बनाए. तीन मैचों की सीरीज में विंडीज ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

दनुष्का के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

दनुष्का गुणातिलक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए पहले वनडे में उन्हें 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट दिया गया. वनडे इंटरनेशनल (ODI) में इस तरीके से आउट होने वाले वह 8वें बल्लेबाज हैं. आउट होने का एक तरीका ‘हैंडल्ड द बॉल’ को 2017 में आईसीसी ने इसे ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के नियम में ही शामिल कर दिया था. वनडे इंटरनेशनल में अब तक तीन खिलाड़ी  ‘हैंडल्ड द बॉल’ आउट हो चुके हैं. 

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

ICC के नियम 37.1 के मुताबिक एक बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जा सकता है. अंपायर को यदि लगता है कि बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग में बाधा पहुंचा रहा है, तो वह उसे आउट दे सकता है.

Advertisement

दनुष्का को आउट आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग ने अंपायर के फैसले को सही ठहराया है. वहीं उनके हमवतन और श्रीलंका टीम के डायरेक्टर टॉम मूडी इससे सहमत नहीं हैं. मूडी का मानना है कि दनुष्का की ऐसी मंशा नहीं थी.

वनडे क्रिकेट (ODI) में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' आउट होने वाले प्लेयर

1. रमीज राजा (पाकिस्तान), 1987
2. मोहिंदर अमरनाथ (भारत), 1989
3. इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), 2006
4. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान), 2013
5. अनवर अली (पाकिस्तान), 2013
6. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), 2015
7. जेवियर मार्शल (यूएसए), 2019 
8. दनुष्का गुणातिलक (श्रीलंका), 2021

वनडे (ODI) में 'हैंडल्ड द बॉल आउट'

1. मोहिंदर अमरनाथ (भारत), 1986
2. डेरेल कलिनन (साउथ अफ्रीका), 1999
3. चामु चिभाभा (जिम्बाब्वे), 2015
 

ये भी पढ़ें -

Advertisement
Advertisement