इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में दागे हेरिस सेफेरोविच के गोल से स्विट्जरलैंड ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप ई मैच में इक्वाडोर को 2-1 से हरा दिया.
दुनिया की छठे नंबर की स्विट्जरलैंड की टीम पहले हाफ के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन एडमिर मेहमेदी ने 48वें मिनट जबकि सेफेरोविच (90 प्लस तीन मिनट) ने इंजरी टाइम में गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. मेहमेदी ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के सिर्फ 121 सेकेंड के भीतर गोल दागा.
इससे पहले इनेर वेलेंसिया ने 22वें मिनट में हेडर से गोल करके इक्वाडोर को बढ़त दिलाई थी लेकिन उनकी टीम दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड के हमलों का जवाब देने में नाकाम रही. एक समय हालांकि ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है लेकिन सेफेरोविच ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर स्विट्जरलैंड को पूरे तीन अंक दिला दिए. किसी दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ स्विट्जरलैंड की विश्व कप में यह पहली जीत है जबकि पिछले चार मैचों पर उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
इक्वाडोर ने मैच में सकारात्मक शुरूआत की और वेलेंसिया ने जब 22वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई तो कई लोगों को थोड़ी हैरानी हुई होगी. पूर्व कप्तान वाल्टर अयोवी की फ्री किक पर वेलेंसिया ने हेडर से स्विट्जरलैंड के गोलकीपर डिएगो बेनाग्लियो को पछाड़कर गेंद को गोल के अंदर पहुंचाया.
स्विट्जरलैंड की टीम को दुनिया की 26वें नंबर की टीम के खिलाफ लय आने में परेशानी हो रही थी और टीम को पहला मौका लगभग आधे घंटे बाद मिला लेकिन वालेनटिन स्टोकर का हेडर गोल से कुछ दूरी से बाहर निकल गया. स्विट्जरलैंड की टीम को हालांकि इस हमले से आत्मविश्वास मिला और उसने आक्रामक रूख अख्तियार किया.
मध्यांतर से दस मिनट पहले कप्तान गोएखान इनलेर ने अच्छा मूव बनाया लेकिन उनके शॉट को इक्वाडोर के गोलकीपर एलेक्जेंडर डोमिनगुएज ने नाकाम कर दिया. ग्रुप में शीर्ष वरीय स्विट्जरलैंड की ओर से शेरडन शाकीरी भी पहले हाफ में गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन उनके प्रयास को भी डोमिनगुएज ने सफल नहीं होने दिया. मध्यांतर तक इक्वाडोर ने 1-0 की बढ़त बरकरार रखी.
दूसरे हाफ में हालांकि पूरी तरह से स्विट्जरलैंड की टीम छाई रही. मेहमेदी ने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में ही अपनी टीम को बराबरी दिला दी. मेहमेदी ने रिकाडरे रोड्रिगेज के कार्नर पर हेडर से डोमिनगुएज को पछाड़ते हुए गोल किया. यह स्विट्जरलैंड की ओर से उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय गोल है.
इक्वाडोर ने भी इसके बाद पलटवार किया. जेफरसन मोनटेरो ने दायें छोर से मूव बनाया और स्विट्जरलैंड के डिफेंस को छकाते हुए अच्छा मौका बनाया लेकिन उनके प्रयास को बेनाग्लियो ने नाकाम कर दिया. स्विट्जरलैंड ने भी हमले जारी रखे और जोसिप डरमिक ने गेंद को गोल में पहुंचा दिया लेकिन रैफरी ने उनके इस प्रयास को आफ साइड करार दिया. दोनों में से कोई भी टीम ड्रॉ से संतोष करने को तैयार नहीं थी और अंत तक हमले करती रहीं.
इक्वाडोर की ओर से माइकल आरोयो ने अच्छा मूव बनाया लेकिन वह कोई मुश्किल खड़ी करते इससे पहले ही वालोन बेहरामी ने उन्हें गिराकर उनके प्रयास को नाकाम कर दिया. मैच इसके बाद जब इंजरी टाइम में खिंचा तो ड्रॉ की संभावनाएं बढ़ गई लेकिन सेफेरोविच ने बायें छोर से मिले पास पर गेंद को गोल में पहुंचा दिया और स्विट्जरलैंड को पूरे तीन अंक दिला दिए.