scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन: नडाल 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में, रोलां गैरो पर रिकॉर्ड 97वीं जीत

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम मुकाबले में अमेरिका के क्वालिफायर सेबेस्टियन कोर्डा पर जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
X
Rafael Nadal (Twitter)
Rafael Nadal (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13वें फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में स्पेन के राफेल नडाल
  • इस खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी
  • वह रोजर फेडरर (20) के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे 

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम मुकाबले में अमेरिका के क्वालिफायर  सेबेस्टियन कोर्डा पर 6-1, 6-1, 6-2 की जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वह इस तरह रोलां गैरो पर 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. 

अब क्वार्टर फाइनल में 34 साल के नडाल का सामना इटली के जानिक सिनर से होगा. रोलां गैरो पर नडाल की यह रिकॉर्ड 97वीं जीत है. यहां अब तक उन्होंने दो ही मुकाबले गंवाए हैं.

13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे. 

वहीं. महिलाओं के वर्ग में उलटफेर का दौर जारी रहा जिमसें इटली की क्वालिफायर मार्टिना ट्रेविसान ने पांचवीं वरीयता प्राप्त किकी बर्टन्स को 6-4 6-4 से हरा दिया. अब वह क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वियातेक के सामने होंगी, जिन्होंने शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को हराकर बड़ा उलटफेर किया.

Advertisement

19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने जीत के बाद युवा खिलाड़ी कोर्डा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वास्तव में सेबेस्टियन का भविष्य काफी उज्ज्वल है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और अभी 20 साल के ही हैं.'

Advertisement
Advertisement