scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका को करारा झटका, गुवाहाटी टेस्ट से भी कग‍िसो रबाडा OUT? कोलकाता में ना खेलने की वजह आई सामने

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कग‍िसो रबाडा भारत के ख‍िलाफ कोलकाता टेस्ट से अचानक बाहर हो गए थे, अब उनके गुवाहाटी टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है. साउथ अफ्रीका टीम के मैनेजर ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन (14 नवंबर) रबाडा की मौजूदा हालत बताई.

Advertisement
X
कग‍िसो रबाडा के गुवाहाटी टेस्ट में खेलने को लेकर टीम मैनेजर ने दिया अपडेट (Photo: ITG)
कग‍िसो रबाडा के गुवाहाटी टेस्ट में खेलने को लेकर टीम मैनेजर ने दिया अपडेट (Photo: ITG)

कोलकाता टेस्ट में अचानक बाहर हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज कग‍िसो रबाडा के गुवाहाटी टेस्ट में खेलने को लेकर संशय है. शुक्रवार (14 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच शुरू हुआ. वहीं गुवाहाटी के के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से होगा. कोलकाता टेस्ट में रबाडा की जगह कॉर्ब‍िन बॉश को टीम ने मौका दिया. 

अब साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरे टेस्ट में कगिसो रबाडा की उपलब्धता को लेकर टेंशन में में है, रबाडा कोलकाता टेस्ट से ठीक पहले पसली में चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे. टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि उनकी आगे की जांचें की जा रही हैं. रबाडा को मंगलवार (11 नवंबर) को पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसली में चोट लगी थी. कई मेडिकल जांचों के बाद अंततः उन्हें ईडन गार्डन्स में सीरीज ओपनर से अंतिम समय में बाहर होना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट में पहला दिन समाप्त, भारत का स्कोर 37/1, जसप्रीत बुमराह ने गेंद से काटा गदर

टीम मीडिया मैनेजर ने बताया- केजी (कागिसो रबाडा) को मंगलवार को पहले ट्रेनिंग सेशन में चोट लगी. फिर बुधवार (12 नवंबर) सुबह उनकी स्कैनिंग हुई, उसके बाद मैच के पहले दिन की सुबह फिटनेस टेस्ट कराया गया, जिसमें उन्हें असहजता महसूस हुई, इसलिए उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया. 

Advertisement

जब उनसे 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में रबाडा की वापसी की संभावना पर पूछा गया, तो मैनेजर ने कहा- वह अभी भी मेडिकल टीम की आगे की जांच प्रक्रिया में हैं. अफ्रीकी टीम ने रबाडा को खिलाने पर फैसला शुक्रवार (14 नवंबर) सुबह तक के लिए खुला रखा था. उनकी अनुपस्थिति में कॉर्बिन बॉश को मार्को जानसेन और सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर वियान मुल्डर के साथ प्लेइंग XI में शामिल किया गया, जो उनके करियर का सिर्फ चौथा टेस्ट है. 

कोलकाता टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI: एडेन मार्करम, र‍यान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement