साल 2013 से संजू सैमसन IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे थे, लेकिन आने वाले IPL सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में खेलते दिखेंगे. वहीं रवींद्र जडेजा की भी अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है. 2008 का ओपनिंग सीजन और 2009 'सर' जडेजा का राजस्थान रॉयल्स के साथ था.
एक तरह से संजू सैमसन के लिए CSK नया घर है, वहीं जडेजा के लिए राजस्थान की टीम में जाना 'घर वापसी' जैसा है.
जो नया ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है, उसके तहत रवींद्र जडेजा की फीस 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ की गई है. वहीं संजू सैमसन 18 करोड़ रुपए में CSK में शामिल हुए.
पर अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये 'सर' जडेजा नई टीम में जाकर कप्तान बनेंगे, अपनी 'पुरानी और पहली IPL टीम' में जडेजा की राह कितनी आसान है. जडेजा कप्तान बनने के कितने करीब है.
संजू सैमसन की इंजरी की वजह से राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन (IPL 2025) में कप्तानी रियान पराग ने संभाली. पराग ने 8 मैचों में IPL 2025 में कप्तानी की थी, जहां 2 में उनकी टीम को जीत मिली थी. ऐसे में वो कंटेडर तो हैं ही, लेकिन जडेजा का अनुभव बतौर खिलाड़ी ज्यादा है. ऐसे में वो राजस्थान टीम को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं.
Aaj rumour nahi, headline likhna. Ravindra 𝑻𝒉𝒂𝒍𝒂𝒑𝒂𝒕𝒉𝒚 Jadeja is coming home ⚔️🔥 pic.twitter.com/XJT5b5plCy
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
चूंकि जडेजा दावेदार हैं, लेकिन उनके साथ भी एक मिसएडवांडेज है, वो बतौर कप्तान सफल नहीं रहे हैं. उन्होंने IPL के 2022 सीजन में चेन्नई की कप्तानी 8 मुकाबलों में की और उनको महज 2 मैचों में जीत मिली थी. उस सीजन में तब उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर नेगेटिव असर दिखा.
आईपीएल 2022 की शुरुआत में जडेजा की कप्तानी में CSK ने लगातार मैच गंवाए. उसके बाद टीम की रणनीति, फील्ड प्लेसमेंट, और उनकी कप्तानी क्षमता पर सवाल उठे थे.
इसके बाद जडेजा ने अपनी इच्छा से ही कप्तानी त्याग दी. बाद में उन्होंने खुद कहा कि वो बैटिंग-बॉलिंग पर फोकस करना चाहते हैं. CSK ने इसके बाद धोनी को फिर से कप्तान बना दिया. जडेजा की कप्तानी में तब चेन्नई का प्रदर्शन तो खराब थी ही, वहीं जडेजा ने 10 मैचों में 19.33 के एवरेज और 118 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 116 रन बनाए थे. जडेजा तब गेंदबाजी में भी नीरस दिखे थे. उन्होंने तब 7.52 की इकोनॉमी से महज 5 विकेट लिए थे.
अब बात चेन्नई की कर लेते हैं, जहां संजू सैमसन पहुंचे हैं. 2025 सीजन में चेन्नई ने 5 से 4 मैच गंवाए, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ इंजर्ड हो गए, फिर बाकी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की. गायकवाड़ ने वैसे ओवरऑल कप्तानी 19 मैचों में की है, उनकी कप्तानी में 8 में जीत दर्ज की थी. 2024 सीजन में धोनी के हाथ से कप्तानी की बैटन लेने वाले जडेजा चेन्नई के लिए कप्तानी ऋतुराज गायवाड़ ही करेंगे, क्योंकि खुद CSK ने पोस्ट कर यह तमाम अफवाहों पर ताला लगा दिया है.
To the men who inspire us every day 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 19, 2025
Happy International Men’s day 🥳 #WhistlePodu #Yellove #InternationalMensDay pic.twitter.com/SewbAsgLgJ
जडेजा के कप्तान बनने के कितने चांस
जडेजा राजस्थान के कप्तान बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह इस इस भूमिका के लिए रियान पराग और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं. हालांकि RR के मालिक मनोज बडाले ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि जडेजा का कप्तान बनना अभी चर्चा का विषय नहीं है.
बडाले ने ESPNCricinfo से कहा कि उनके पास छह या सात खिलाड़ी हैं जो RR के कप्तान बन सकते हैं. हमने टीम के लीडरशिप ग्रुप की दो बार बैठक की है, जिसमें एक बार उन्हें (जडेजा) भी शामिल किया गया है, ताकि यह क्लियर हो सके कि हम अगले कुछ महीनों में एक प्रोसेस से गुजरेंगे.
बडाले ने इस दौरान यह भी कहा कि उनका फोकस फिलहाल मिनी ऑक्शन पर है. जहां उनके पास नौ स्लॉट को भरने के लिए 16.05 करोड़ रुपये होंगे.
वहीं मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो में कहा- कुमार संगकारा अब हेड कोच हैं, वो रियान पराग को काफी समय से जानते हैं, पराग पर राजस्थान की टीम ने इन्वेस्ट किया है, जडेजा बाहर से आए हैं. चूंकि संजू के साथ भी यही CSK में होगा, उन्हें इंतजार करना होगा. जडेजा को अभी संगकारा और टीम मैनेजमेंट के साथ समय बिताना होगा, लेकिन अभी मेरे हिसाब से कप्तान रियान पराग ही होंगे.
VIDEO (13 मिनट 15 सेकंड से 19 मिनट तक )
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान