scorecardresearch
 

Mulank 8 Jyotish 30 May 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 30 May 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकारी है. समकक्ष व अधिकारी वर्ग सहयोग रखेगा. जीवन में सुख सौख्य बढ़ेगा. पेशेवर प्रभावी प्रदर्शन बनाए रहेंगे. संतुलन से कार्य संवारेंगे. जल्दबाजी में न आएं. रुटीन पर बल रखेंगे. प्रतिस्पर्धा में पड़ने से बचेंगे. कार्य व्यापार में समन्वय रहेगा.

Advertisement
X
आज का मूलांक 8
आज का मूलांक 8

नंबर 8
30 मई 2024 का मूलांक 3 और भाग्यांक 7 है. अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकारी है. समकक्ष व अधिकारी वर्ग सहयोग रखेगा. जीवन में सुख सौख्य बढ़ेगा. पेशेवर प्रभावी प्रदर्शन बनाए रहेंगे. संतुलन से कार्य संवारेंगे. जल्दबाजी में न आएं. रुटीन पर बल रखेंगे. प्रतिस्पर्धा में पड़ने से बचेंगे. कार्य व्यापार में समन्वय रहेगा. शनि के अंक 8 के व्यक्ति मानवतावादी एवं कलात्मक विषयों की समझ रखते हैं. चिंतनशील गंभीर होते हैं. आज इन्हें कामकाजी मामलों पर फोकस रखना है. सहज लक्ष्य बनाए रखेंगे. रीति नीति और अनुशासन अपनाएंगे. कामकाजी निरंतरता रहेगी. परिवार में समय देने का भाव रखेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे.

मनी मुद्रा- कार्यगति अपेक्षा से अनुरूप बनी रहेगी. कार्य व्यापार में उूर्जा उत्साह रखेंगे. सौदे समझौतों में पहल व तेजी दिखाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी पूरा करने का भाव रहेगा. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. व्यापार संवार पर रहेगा. फोकस बढ़ाएंगे. योजनानुसार आगे बढ़ते रहेंगे. उत्साह बढ़ेगा.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक विषयों में सक्रियता रहेगी. प्रेम संबंधों में मेलजोल बढ़ाएंगे. भेंट संवाद बनाए रखने का प्रयास करेंगे. सभी का ध्यान रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. मित्रों से बातें साझा करेंगे. मित्र भावना बनाए रखेंगे. रिश्तों में स्नेह रहेगा. सावधानी बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सुविधा संसाधनों को बल मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तिगत प्रयासों में असरदार रहेंगे. घर में सुख व वैभव बना रहेगा. अपनों की सहायता करेंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 7 8

फेवरेट कलर- पीला

एलर्ट्स- साहस पराक्रम व सतर्कता बढ़ाएं. भटकाव में न आएं. क्षमाभाव रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement