scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 06 July 2025 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले जीवनशैली प्रभावी रहेगी, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Mulank 7 Jyotish 06 July 2025 Numerology Prediction: अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. सहयोग का भाव रखेंगे. स्पष्टता से बात रखेंगे. शुभकर स्थिति बनी रहेगी. करियर व्यापार के मामले बल पाएंगे. लाभ बढ़ा हुआ रहेगा. साथियों पर भरोसा करेंगे.

Advertisement
X
Radix 7
Radix 7

नंबर 7
6 जुलाई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 7 के लिए मनोवांछित वातावरण बनाए रखने वाला है. लक्ष्यो को साधेंगे. तेजी से आगे बढेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. आर्थिक प्रयासों में बेहतर बनाए रखेंगे. परिजनों से भेंट होगी. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. संपर्क संवाद संवारेंगे. साहस पराक्रमसे स्थिति बेहतर बनाएंगे. कामकाज संवार पाएगा. केतु के अंक 7 के व्यक्ति नियमों के मानने वाले होते हैं. व्यवस्था के सुचारू संचालन में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं. आज इन्हें छोटी बातों को अनदेखा करना है. पूर्वाग्रह में न आएं. सुनी-सुनाई बातों से बचें. भावनात्मकता बनी रहेगी. लाभ संवार पर बना रहेगा. 

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सभी को प्रभावित करेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. सहयोग का भाव रखेंगे. स्पष्टता से बात रखेंगे. शुभकर स्थिति बनी रहेगी. करियर व्यापार के मामले बल पाएंगे. लाभ बढ़ा हुआ रहेगा. साथियों पर भरोसा करेंगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. संकीर्णता त्यागेंगे. 

पर्सनल लाइफ- घर में सुख का माहौल होगा. परिवार में उत्सव आनंद बढ़ाए रहेंगे. रिश्तों में अनुकूलन बढ़ा रहेगा. प्रियजनों का आगमन हो सकता है. आदर भाव बना रहेगा. अपनों के साथ सुखद पल निर्मित होंगे. करीबियों के विषयों में रुचि रहेगी. संबंध मजबूत होंगे. महत्वपूर्ण बात स्पष्टता से रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- बड़प्पन से काम लेंगे. स्वास्थ्य मनोबल बेहतर बनाए रहेंगे. जीवनशैली प्रभावी रहेगी. रहन सहन भव्य रहेगा. सजगता बढ़ाएंगे. 
 
फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7 8

फेवरेट कलर-  रस्ट कलर

Advertisement

एलर्ट्स- तुरत प्रतिक्रिया देने से बचें. अतिसंवेदनशील न हों. जवाबदेह बने रहें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement