scorecardresearch
 

Mulank 5 Jyotish 29 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 5 वालों के साख सम्मान में वृद्धि होगी, आज करें इस रंग का प्रयोग

Mulank 5 Jyotish 29 June 2025 Numerology Prediction: सफलता की ओर शीघ्रता से बढ़ेंगे. कार्य व्यापार में प्रभावशाली बने रहेंगे. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. पेशेवर प्रभावी बने रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
X
मूलांक 5
मूलांक 5

नंबर 5

29 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. अंक 5 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ कार्यां को बल देगा. कारोबारी विस्तार पर जोर देंगे. सबका ख्याल रखेंगे. लक्ष्य तक सरलता से पहुंचने में मदद मिलेगी. मित्रगण सहायक होंगे. परिजनों साथ सहयोग पाएंगे. लाभ संवार पर बना रहेगा. अपनों की खुशी को बढ़ाएंगे. कामकाज में चहुंओर शुभता व सामंजस्य बनाए रखेंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्ति में औरों से बात मनवाने की कला होती है. व्यवहारिक सूझबूझ अच्छी होती है. शिष्टाचार का पालन करते हैं. व्यवस्था को बल देते हैं. इन्हें आज वार्ताओं में सफलता मिलेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रेम और विश्वास से अपनों को जीतेंगे. 

मनी मुद्रा- सफलता का प्रतिशत उम्मीद से ऊंचा रहेगा. पेशेवर प्रभावशाली बने रहेंगे. सफलता की ओर शीघ्रता से बढ़ेंगे. कार्य व्यापार में प्रभावशाली बने रहेंगे. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. पेशेवर प्रभावी बने रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत प्रयासों में उत्साह बनाए रखेंगे. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ- परिजन सहकार बनाए रखेंगे. सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे. रिश्तों पर फोकस बढाएगे. प्रियजनों से भेंट होगी. संबंधों में शुभता बढ़ेगी. साथीगणों का सहयोग समर्थन पाएंगे. सामंजस्य बना रहेगा. कमतर बातों को अनदेखा करेंगे. परिजनों में प्रेम स्नेह बढ़ेगा. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- साख सम्मान में वृद्धि होगी. सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. मेहमान आएंगे. उत्साह मनोबल से आगे बढ़ेंगे. सहज आकर्ष़ण बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 
 
फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 6 8  

फेवरेट कलर्स- गहरा भूरा

एलर्ट्स- निरंतरता बढ़ाएं. व्यर्थ वार्तालाप से बचें. मितभाषी रहें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement