scorecardresearch
 

Mulank 5 Jyotish 27 August 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 5 Jyotish 27 August 2024 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 5 के लिए मध्यम है. जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटें. पेशेवर संबंधों पर ध्यान दें. अतिउत्साह और बड़बोलेपन से बचें. उद्योग व्यापार में सूझबूझ रहेगी. परिजनों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे. आकस्मिक घटनाक्रम से बचें. मित्रता पर जोर बनाए रख सकते हैं.

Advertisement
X
मूलांक 5
मूलांक 5

नंबर 5
27 अगस्त 2024 का मूलांक 9 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 5 के लिए मध्यम है. जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटें. पेशेवर संबंधों पर ध्यान दें. अतिउत्साह और बड़बोलेपन से बचें. उद्योग व्यापार में सूझबूझ रहेगी. परिजनों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे. आकस्मिक घटनाक्रम से बचें. मित्रता पर जोर बनाए रख सकते हैं. कार्यगति प्रभावित रहेगी. सरलता सहजता से कार्य करें. मित्रों का साथ बना रहेगा. आर्थिक पक्ष सामान्य होगा. बुध के अंक 5 के व्यक्ति बिचौलिए का कार्य अच्छे से कर सकते हैं. प्रभावी एजेंट होते हैं.. आज इन्हें हर क्षेत्र में फोकस बढ़ाना है. दबाव में न आएं. सौदों समझौतों जल्दबाजी न करें. बड़ों का साथ रखें.

मनी मुद्रा- उद्योग व्यापार में उतावलापन अथवा ढिलाई से बचें. व्यवस्था को मजबूती दें. आधिकारिक निर्देशों के अनुरूप कार्य करें. लक्ष्य पर फोकस रखें. भावुकता व पूर्वाग्रह से बचें. आत्मनियंत्रण पर जोर दें. लाभ प्रतिशत 
सामान्य रहेगा. प्रबंधन के कार्य साधें. धैर्य एवं सूझबूझ बढ़ाएं. मितभाषी बने रहें.

पर्सनल लाइफ- परिजनों से बनाकर चलें. प्रियजनों की अनदेखी से बचें. जरूरी बातें साझा न करें. प्रेम संबंध पूर्ववत् बने रहेंगे. निजी मामलों में मित्रों और करीबियों के सहयोग से आगे बढ़ें.घर परिवार में रुचि बढ़ेगी. चर्चा संवाद में सजग रहेंगे. सहज प्रस्ताव पाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- अनुभवीजनों का सम्मान करें. मनोबल बनाए रखेंगे. उत्साह से काम लें. सुख सुविधाएं बनी रहेंगी. खानपान में सुधार बढ़ाएं. शांत रहें. सेहत देखें.

फेवरेट नंबर-  1 2 5 6 7 8

फेवरेट कलर- अंजीर समान

एलर्ट्स- बड़े बोल न बोलें. नकारात्मक विचारों को अनदेखा करें. भावुकता में न आएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement