scorecardresearch
 

Mulank 3 Jyotish 6 may 2024 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले आज जानें क्या कहता है आपका अंकज्योतिष

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 6 may 2024: 3 मूलांक वाले भेंटवार्ता में असरदार रहेंंगे. मित्रों से जुड़ाव रखेंगे. भावनात्मकता बढ़ी रहेगी. करियर कारोबार सकारात्मक रहेंगे. पेशेवरों में विश्वास जीतेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति कामकाज में पूर्ण समपर्ण बनाए रखते हैं. परंपरागत विषयों पर पकड़ बनाए रखते हैं. आज इन्हें सक्रियता दिखाना है.

Advertisement
X
आज का मूलांक 3
आज का मूलांक 3

मूलांक 3: जिन लोगों का जन्म 3, 20, 23 या 02 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 है.

नंबर 3- 6 मई 2024 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. अंक 3 के लिए आज का दिन सुखद परिणाम बनाए रखने वाला है. विविध प्रयासों में गति बनाए रखेंगे. बड़ों का साथ रहेगा. कार्यगति बढ़त पर रहेगी. सफलता प्रतिशत संवरेगा. भेंटवार्ता में असरदार रहेंंगे. मित्रों से जुड़ाव रखेंगे. भावनात्मकता बढ़ी रहेगी. करियर कारोबार सकारात्मक रहेंगे. पेशेवरों में विश्वास जीतेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति कामकाज में पूर्ण समपर्ण बनाए रखते हैं. परंपरागत विषयों पर पकड़ बनाए रखते हैं. आज इन्हें सक्रियता दिखाना है. सामंजस्य बढ़ाना है. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अतिउत्साहित होने से बचें. जीवनचर्या आकर्षक रहेगी.

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन रहेगा. सफलता की राह बेहतर बनी रहेगी. व्यापारिक मामले तेजी से बढ़ेंगे. लाभ विस्तार के मौके बनेंगे. नवीन ऊंचाइयां छुएंगे. पेशेवर कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. वरिष्ठों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. मित्रवर्ग सहयोगी होगा. रुटीन संवारेंगे. फोकस बढ़ाएंगे.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- संबंधों में प्रभावशाली बने रहेंगे. सबसे तालमेल बना रहेगा. रिश्ते मीठे बनेंगे. प्रेम के मामलों में सफल रहेंगे. व्यक्ति विशेष के प्रति झुकाव रहेगा. ऊर्जा एवं अनुशासन बनाए रखेंगे. करीबी सहयोगी रहेंगे. प्रभाव के साथ बाते रखेंगे. उचित अवसरों का लाभ उठाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- बजट पर ध्यान देंगे. सेहत के मामलों में संवेदनशील रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रहन सहन प्रभावी रहेगा. मनोबल ऊंचा होगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 9

फेवरेट कलर- संतरे से समान

एलर्ट्स- बजट से खर्च करें. लक्ष्य पर ध्यान दें. योजनाएं संवारें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement