scorecardresearch
 

Mulank 2 Jyotish 22 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले लेनदेन में धोखा खा सकते हैं, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 2 Jyotish 22 June 2025 Numerology Prediction: परिस्थितियों के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. नपातुला जोखिम लेने की सोच रहेगी. वरिष्ठों समकक्षों का सहयोग रहेगा. वार्ता में जल्दबाजी न करें. लेनदेन में धोखे की आशंका है.

Advertisement
X
Radix 2
Radix 2

नंबर 2

22 जून 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 1 है. अंक 2 के लिए आज का दिन औसत फलकारक है. ठगों व धूर्तों से सावधान रहें. जल्दबाजी व प्रलोभन में न आएं. विभिन्न पेशेवर कार्यों से जुड़ाव रखें. संपर्क संवाद का लाभ मिलेगा. उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे. परिजन प्रभाव में रहेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. करियर व्यापार में गति रहेगी. व्यक्तित्व में आकर्षण बनाए रहेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति रचनात्मक मामलों में सहज होते हैं. कल्पनाशीलता अच्छी होती है. आज इन्हें विविध प्रयासों में तेजी रखना है. संबंधों का लाभ पाएंगे. अपेक्षित भेंट मिल सकती है. सहजता से कार्य करें. सकारात्मकता बनी रहेगी. संकोच बढ़ा रहेगा. 

मनी मुद्रा- वाणिज्यिक मामलों में अनुकूलता रहेगी. लाभ प्रतिशत पूर्ववत् रहेगा. प्रबंधन के मामलों में सहज सुधार होगा. परिस्थितियों के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. नपातुला जोखिम लेने की सोच रहेगी. वरिष्ठों समकक्षों का सहयोग रहेगा. वार्ता में जल्दबाजी न करें. लेनदेन में धोखे की आशंका है. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ- प्रेम में संतुलन व समन्वय रखेंगे. व्यक्तिगत संबंध सामान्य रहेंगे. रिश्ते विश्वसनीय रहेंगे. वातावरण सुखद रहेगा. परिवार में समय दें. भावनात्मक पक्ष अच्छा रहेगा. सभी का सहयोग पाएंगे. प्रियजनों की सुनेंगे. बड़प्पन बनाए रखें. भावावेश में न आएं. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- करीबियों से असहजता रह सकती है. खानपान पर ध्यान दें. सभी प्रभावित रहेंगे. व्यवस्था मजबूत होगी. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. मनोबल बना रहेगा. 
 
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5

फेवरेट कलर्स- लाइट पिंक

एलर्ट्स- गोपनीयता पर बल दें. संवाद में सहजता लाएं. बड़ों की सुनें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement