scorecardresearch
 

Mulank 1 Jyotish 27 September 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 1 Jyotish 27 September 2024 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन साधारण है. कार्य व्यापार में रुटीन बना रहेगा. प्रदर्शन पूर्ववत् बना रहेगा. पारिवारिक मामले अपेक्षाकृत अच्छे रहेंगे. निर्णय लेने में स्पष्टता दिखएंगे. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएं. लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश रखें. महत्वपूर्ण गतिविधियों में धैर्य का परिचय दें.

Advertisement
X
मूलांक 1
मूलांक 1

नंबर 1
27 सितंबर 2024 का मूलांक 9 और भाग्यांक 8 है. अंक 1 के लिए आज का दिन साधारण है. कार्य व्यापार में रुटीन बना रहेगा. प्रदर्शन पूर्ववत् बना रहेगा. पारिवारिक मामले अपेक्षाकृत अच्छे रहेंगे. निर्णय लेने में स्पष्टता दिखएंगे. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएं. लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश रखें. महत्वपूर्ण गतिविधियों में धैर्य का परिचय दें. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति हर कार्य सोच विचारकर करते हैं. छोटी व स्तरहीन बातों से बचाव बनाए रखते हैं. आज इन्हें सभी क्षेत्रों में विनय विवेक रखना है. सहकर्मियों का साथ समर्थन बनाए रखें. अधिकारियों से बनाकर चलें. अनुकूलता बनाए रखेंगे. जिद व अहंकार में न आएं.

मनी मुद्रा- पेशेवरों की बातों को अनदेखा न करें. वरिष्ठों की सीख सलाह पर ध्यान दें. योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. मेहनत से परिणाम साधें. योजनागत लाभ बनाए रखेंगे. पेशेवरों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. करियर व्यापार में प्रतिस्पर्धा रहेगी. प्रबंधन पर ध्यान दें. अतिउत्साह से बचें. तार्किकता बनाए रहें.

पर्सनल लाइफ-  रिश्तों के सहजता बनी रहेगी. अपनों के संरक्षण का प्रयास रहेगा. संबंधियों में अपनापन बना रहेगा. स्वजनों का साथ समर्थन रहेगा. समकक्ष सहयोग रखेंगे. शुभता का संचार रहेगा. सहयोग से आगे बढ़ेंगे. प्रेम पक्ष अपेक्षा के अनुरूप रहेगा. मन के मामलों में बड़प्पन रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहनशीलता बढ़ाएं. आशंका से मुक्त रहें. मधुरता बनाए रखें. सुविधाओं पर ध्यान दें. व्यक्तिगत प्रयास एवं व्यवस्था पर जोर दें. स्वास्थ्य संवरेगा.

फेवरेट नंबर-  1 3 7 9

फेवरेट कलर- डीप पिंक

एलर्ट्स- बहस में न पड़ें. साथींगणों की सुनें. जिद जल्दी न करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement