scorecardresearch
 

Mulank 1 Jyotish 10 july 2025 Numerology Prediction: मूलांक 1 वाले प्रेम प्रदर्शन संवार पाएगा, वाणी में मिठास बनाए रखेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 1, 10 july 2025: 1 मूलांक वाले मत्वपूर्ण प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. पेशेवर स्थिति मजबूती रहेगी. उम्मीद के अनुरूप सफलता मिलेगी. जोखिम उठाने के भाव से बचें. अति आत्मविश्वास में न आएं. राहु के अंक 4 के व्यक्ति मौके पर चौका मारने में उस्ताद होते हैं. आलस्य नहीं बराबर होता है.

Advertisement
X
mulank
mulank

मूलांक 1: जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है. 

नंबर 1- 10 जुलाई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 1 के लिए सामान्य से शुभ है. कामकाजी गतिविधियों में सहज बने रहेंगे. करियर व्यापार के प्रयास धैर्य और विश्वास से गति बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में प्रभावी बने रहेंगे. कार्य व्यवस्था को सुचारू रखने पर जोर होगा. घर परिवार में मधुरता बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व को बल मिलेगा. निरंतरता और अनुशासन रखेंगे. पेशेवर लोभ प्रलोभन में न आएं. रिश्ते सुखद हेंगे. सूर्य के अंक 1 के व्यक्ति जवाबदेह होते हैं. प्रतिष्ठित एवं शीर्ष पदों को प्राप्त करते हैं. प्रबंधन में आगे होते हैं. अच्छे नेता के गुण रखते हैं. आज इन्हें जोखिम उठाने से बचना है. व्यक्तिगत मामले बेहतर बनाए रखेंगे.

मनी मुद्रा- पेशेवरों की बातों पर ध्यान देंगे. सीख सलाह की अवहेलना नहीं करेंगे. अधिकारियों पर भरोसा बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में पूर्ववत् स्थिति बनाए रहेंगे. अवसरों का लाभ उठाने की सोच व प्रयास रहेगा. कार्यगति में पूर्ववत् बनी रहेगी. आएगी. प्रदर्शन साधारण बना रहेगा. अधिनस्थ की बातों को समझने का प्रयास करें.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह के मामलों में बेहतर बने रहेंगे. भावनात्मक गतिविधियों में सक्रियता रखेंगे. भ्रमण मनोरंजन के मौके बनेंगे. हर्ष आनंद से समय गुजरेगा. रिश्तों में उत्साह बना रहेगा. निजी मामलों में संकोच हटेगा. चर्चा में असरदार रहेंगे. संबंधों में भरोसा बढ़ेगा. परिवार के लोग सहयोगी होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- प्रभाव बनाए रहेंगे. सक्रियता दिखाएंगे. उत्साह से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शारीरिक असहजताएं दूर होंगी. मनोबल बढ़ा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 3 5 7 9

फेवरेट कलर- गहरा लाल

एलर्ट्स- सभी से सद्व्यवहार बनाए रखें. अन्य का हित का सोचें. अड़ियल न बनें.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement