शुक्र ग्रह का 9 जून, मंगलवार यानी आज उदय हो गया है. शुक्र 31 मई को अस्त हुए थे और 10 दिनों के बाद उनका फिर से उदय हुआ है. शुक्र इस वक्त वृषभ राशि में है. शुक्र के वक्री (उल्टी चाल) होने के कारण वह ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है. धन और प्रेम का कारक होने की वजह से शुक्र कई राशि वालों के भाग्य चमका सकता है.