scorecardresearch
 

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण हो चुके हैं शुरू, यात्रियों के लिए 20 काउंटर किए गए हैं स्टॉल

Chardham Yatra 2025: चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, बुधवार से शुरू हो रही है और इसके लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. पहले दिन सुबह 7 बजे से ही पंजीकरण कराने के लिए यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था.

Advertisement
X
चारधाम यात्रा के ऑफलाइन के पंजीकरण शुरू
चारधाम यात्रा के ऑफलाइन के पंजीकरण शुरू

Chardham Yatra 2025: चार धाम यात्रा 30 अप्रैल, बुधवार से शुरू हो रही है और इसके लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. पहले दिन सुबह 7 बजे से ही पंजीकरण कराने के लिए यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था. यहां पर पंजीकरण कराने के लिए 20 काउंटर तैयार किए गए हैं, जिसमें विदेशी नागरिक और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से काउंटर स्थापित किए गए हैं. पहले दिन ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 1000 का स्लॉट आवंटित हुआ है. आगे जिस तरह से सरकार के निर्देश होंगे उसके अनुसार स्लॉट का आवंटन किया जाएगा. साथ ही, यहां पर होल्डिंग एरिया भी डेवलप किए गए हैं ताकि यात्रियों को उनमें रोका जा सके.

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए सुविधाएं

जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल का कहना है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से ऋषिकुल मैदान में प्रारंभ कर दिए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि, 'हमारे द्वारा जर्मन हैंगर में यह सुविधा प्रदान की गई है, 20 काउंटर हमने लगाए, 20 काउंटर के अंतर्गत दिव्यांग का, विदेशी नागरिकों का और विकलांगों के लिए अलग से काउंटर बनाए हैं. करीब 1200 से 1300 आदमियों का कैपेसिटी हमने डिसाइड की है. वहीं, जो अन्य लोग होंगे उनके करीब हजार आदमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. ड्रिंकिंग वॉटर टॉयलेट आदि की सारी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई गई हैं. सारे पंखे कूलर आदि इंस्टॉल किए गए हैं और सभी वर्किंग कंडीशन में है. होर्डिंग एरिया भी बनाया गया है क्योंकि होर्डिंग एरिया बैरागी कैंप और चमगादड़े टापू में बनाए गए हैं. 

Advertisement

इसके अतिरिक्त 15 मोबाइल टीम रखी हैं, 25 से 30 आदमी के अगर किसी धर्मशाला से फोन आते हैं तो हम वहां पर भेज करके उनका पंजीकरण करवा लेंगे. अभी। स्लॉट निर्धारण आज के लिए 1000 आदमी का किया गया है. समय-समय पर जैसे निर्देश आएंगे उसके अनुपालन में आगे व्यवस्था की जाएगी. पंजीकरण करने के लिए आए यात्रियों का कहना है कि पंजीकरण की जो व्यवस्था की गई है वह बहुत अच्छी की गई है. पंजीकरण शुरू हो चुका है जो चारों धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं और इसके लिए पंजीकरण कराने आए हैं. जिन यात्रियों का पंजीकरण हो गया है वह भी यहां पर सुविधा पंजीकरण केंद्र पर की गई सुविधाओं और अच्छी व्यवस्थाओं से खुश हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement