scorecardresearch
 

बीच बाजार निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत जमींदोज, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

Jaipur News: दुकानों के ऊपर बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था और तेज बरसात के समय भी बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था और तब लोगों ने नगर निगम को सूचना भी दी, लेकिन फिर भी किसी ने खैर खबर नहीं ली.

Advertisement
X
निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत धराशायी.
निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत धराशायी.

राजस्थान के जयपुर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई. बीच बाजार अचानक हुए हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. जमींदोज हुई बिल्डिंग के नीचे लोगों के दबे होने की सूचना के बाद SDRF, सिविल डिफेन्स और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों तक चले रेस्क्यू में किसी का शव बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, मलबे के नीचे दबने से कई वाहन चकनाचूर हो गए.

हादसा राजापार्क के पास जवाहरनगर शॉपिंग सेंटर के पास हुआ, जहां करीब 8.30 बजे दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. हालांकि, एकबारगी स्थानीय बाशिंदे घबरा गए लेकिन जब किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई तो सभी ने चैन की सांस ली. 

बताया जा रहा है कि दुकानों के ऊपर बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था और तेज बरसात के समय भी बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था और तब लोगों ने नगर निगम को सूचना भी दी, लेकिन फिर भी किसी ने खैर खबर नहीं ली.

यही वजह है कि अब पूरी बिल्डिंग लापरवाही की भेंट चढ़ गई. हादसे के बाद करीब 10 घंटों तक एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन मलबे के नीचे एक भी व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन दुकानों और वाहनों को जरूर नुकसान हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement