नागौर के नया दरवाजा इलाके में एक ई-मित्र सेंटर पर खड़ा युवक अचानक जमीन पर गिर पड़ा, उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया था. वहां मौजूद लोग तुरंत युवक के पास पहुंचे. इस दौरान ई-मित्र संचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना देर किए CPR देना शुरू किया करीब 10 मिनट की कोशिशों के बाद युवक को होश आया और उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब वायरल है और बता रही है कि वक्त पर किया गया एक छोटा-सा प्रयास भी किसी की जिंदगी बचा सकता है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नागौर शहर के नया दरवाजा क्षेत्र की है, जहां स्थित सोलंकी ई-मित्र सेंटर पर नरपत पुत्र जयसिंह निवासी जोगी मार्केट अपने किसी सरकारी कार्य के लिए पहुंचा था. सेंटर पर कुछ देर खड़े रहने के बाद अचानक वह युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
यहां देखें Video
ई-मित्र संचालक सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि उस समय सेंटर पर काफी भीड़ थी. जब उन्होंने देखा कि युवक फर्श पर गिरा हुआ है और उसकी स्थिति गंभीर है, तो वे तुरंत मौके पर आए. उन्होंने युवक को दुकान के बाहर लाकर सीधा लिटाया और CPR देना शुरू कर दिया. करीब 10 मिनट तक लगातार CPR देने के बाद युवक को हल्का होश आने लगा.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक होगा या नहीं? MRI जांच से 10 साल पहले ही लगा सकते हैं पता, नई रिसर्च ने जगाई उम्मीद
सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर CPR से जुड़ी कई वीडियो देखी थीं और यह जानकारी उस वक्त उनके काम आ गई. युवक को होश में आते देख उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पूरी घटना ई-मित्र सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक अचानक कैसे गिरा और संचालक ने किस प्रकार CPR देकर उसकी जान बचाई. लोगों का कहना है कि CPR जैसी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी आम लोगों के लिए कितनी जरूरी हो सकती है. यदि संचालक ने समय रहते CPR नहीं दिया होता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.