scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Happy Birthday Madhavan: 'मैडी' के आप भी हैं फैन? R Madhavan के बारे में इन सवालों के दीजिए जवाब

Happy Birthday Madhavan: 'मैडी' के आप भी हैं फैन? R Madhavan के बारे में इन सवालों के दीजिए जवाब

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का आज, 01 जून को जन्मदिन है. आर माधवन की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. लड़कियां उनकी डिंपल स्माइल और आंखों पर फिदा हैं. आज इस खास मौके पर हम आर माधवन के फैन्स के लिए खास क्विज लेकर आए हैं. क्या आप दे पाएंगे इनके सही जवाब.

Happy Birthday R Madhavan

1. आर माधवन का जन्म कहां हुआ था?

जमशेदपुर

चेन्नई

बैंगलोर

इनमें से कोई नहीं

2. आर माधवन का पूरा नाम क्या है?

रंगनाथन माधवन

रामअमृता माधवन

रंगनाथ माधवन

इनमें से कोई नहीं

3. आर माधवन ने किस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था?

रहना है तेरे दिल में

दिल विल प्यार व्यार

रामजी लंदनवाले

तीन पत्ती

4. फिल्म थ्री ईडियट्स में आर माधवन के किरदार का नाम क्या था?

रैंचो

राजू

फरहान

चतुर

5. 'कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता', ये डायलोग माधवन की कौन सी फिल्म का है?

रंग दे बसंती

रामजी लंदनवाले

थ्री ईडियट्स

तीन पत्ती

6. 1998 में माधवन किस इंग्लिश फिल्म में इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आये?

इन्फर्नो

सी हॉक

गनमैन

इनमें से कोई नहीं

7. किस फिल्म से आर माधवन को मैडी के नाम से जाना जाने लगा?

दिल विल प्यार व्यार

तीन पत्ती

रहना है तेरे दिल में

गुरु

8. ये तस्वीर माधवन की कौन सी फिल्म की है

ये तस्वीर माधवन की कौन सी फिल्म की है

साला खड़ूस

रॉकेट्री

रॉकी

13 बी

9. आर माधवन ने किस फिल्म में पत्रकार श्याम सक्सेना का किरदार निभाया है?

गुरु

13 बी

रॉकेट्री

साला खड़ूस

10. आर माधवन के बेटे का नाम क्या है?

वेदांत

अयान

आर्यन

इनमें से कोई नहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement