scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: महाराणा प्रताप के बारे में कितना जानते हैं आप? दीजिए इन 8 सवालों के जवाब

Quiz: महाराणा प्रताप के बारे में कितना जानते हैं आप? दीजिए इन 8 सवालों के जवाब

मेवाड़ के महान हिंदू शासक महाराणा प्रताप की आज, 22 मई को जयंती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से उनका जन्म ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन पुष्य नक्षत्र में हुआ था. आज इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े सवालों का क्विज. क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?

Maharana Pratap Jayanti 2023

1. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कब हुआ था?

21 अगस्त 1571

28 मार्च 1572

28 फरवरी 1572

17 जनवरी 1572

2. महाराणा प्रताप ने मेवाड़ भूमि को मुगलों से मुक्त कराने का अभियान किस स्थान से प्रारंभ किया था?

गोगून्दा

हल्दीघाटी

कुभलगढ़

दिवेर

3. महाराणा प्रताप ने किसे हटाकर भामाशाह को प्रधान बनाया?

रामा महसाणी

गिरधर दास

नाभामल

कृष्णचंद्र

4. महाराणा प्रताप ने अंत में अपनी राजधानी किसे बनाया?

गोगून्दा

कुम्भलगढ़

चांवड

दिवेर

5. महाराणा प्रताप के शासनकाल में कौन सा किला मेवाड़ की राजधानी था?

चित्तौड़गढ़

जयपुर

जोधपुर

उदयपुर

6. महाराणा प्रताप की पहली पत्नी का नाम क्या था?

महारानी दुर्गावती

महारानी अजबदे ​​पंवार

रानी चेन्नम्मा

इनमें से कोई नहीं

7. महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई थी?

1597

1590

1654

1675

8. महाराणा प्रताप का जन्म कहां हुआ था?

कुम्भलगढ़

जोधपुर

उदयपुर

इनमें से कोई नहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement