सिनेमा एक तरफ जहां एंटरटेनमेंट का साधन है तो वहीं, फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. फिल्मों के किरादर, कहानी, किस्से और डायलॉग कब हमारी लाइफ का पार्ट बन जाते हैं, पता भी नहीं चलता. कई फिल्मों के डायलॉग ऐसे हैं जो हमारे जहन में बस जाते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, बॉलीवुड क्विज और वेब सीरीज के कुछ डायलॉग. आइए खेलते हैं मजेदार क्विज.
