पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में शांति सेना भेजने के लिए भारी दबाव डाला है. यह कदम पाकिस्तान के लिए कई राजनीतिक और सामाजिक चुनौतियां लेकर आ सकता है. अगर मुनीर इस दबाव में आकर गाजा में सेना भेजते हैं तो देश में विरोध के साथ हिंसा फैलने की आशंका है. वहीं अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो अमेरिका से सैन्य और आर्थिक मदद बंद हो सकती है. पाकिस्तान के भीतर इस मुद्दे पर गहरा राजनीतिक संघर्ष चल रहा है, जबकि मुनीर ने कई मुस्लिम देशों के नेताओं से इस विषय पर चर्चा की है.