'आर्या सीजन-3' का एक नया टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें पिछले दो सीजन के फ्लैशबैक के अलावा सुष्मिता सेन को सिगार पीते और गैंगस्टर्स के साथ डील करत हुए देखा जा सकता है. लेकिन टीजर का अंत सुष्मिता को गोली लगने के साथ होता है. देखें मूवी मसाला में एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें.