जिन दिनों करगिल के बटालिक सेक्टर में भारतीय फौज पाकिस्तान के साथ जंग लड़ रही थी, तब 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल किशन पाल बटालिक सेक्टर में तैनात ब्रिगेडियर देविंदर सिंह के साथ खुन्नस निकालने में व्यस्त थे. अगर वो ब्रिगेडियर की बात मान लेते, तो बटालिक की जंग इतनी मुश्किल नहीं साबित होती.