scorecardresearch
 
Advertisement

UP पुलिस के एनकाउंटर वाले एक्शन, गोतस्कर तो ढेर, लुटेरों को पकड़े में क्यों हो रही है देर?

UP पुलिस के एनकाउंटर वाले एक्शन, गोतस्कर तो ढेर, लुटेरों को पकड़े में क्यों हो रही है देर?

उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर वाले ताबड़तोड़ एक्शन, गोतस्कर तो ढेर, लुटेरों को पकड़े में क्यों हो रही है देर? ये सवाल यूपी की इस ठोको पुलिस से है, ये सवाल यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश से है? जिस योगी राज में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत, यूपी पुलिस सीधे एनकाउंटर कर रही है, वहां अपराधी लूट को अंजाम देने के बाद, कैसे फरार हो जा रहे हैं? अब हापुड़ की घटना को ही ले लीजिए, 85 लाख रुपए की लूट करने वाले लुटेरे पकड़े नहीं जाते, और गोतस्करों का एनकाउंटर तुरंत कर दिया जाता है. हापुड़ में हाइवे पर एक दंपति गुंडों का आतंक झेलता है, पुलिस नदारद रहती है, जबकि यूपी के मेरठ में एक मकान के अंदर गोकशी पर एनकाउंटर कर दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement