हाथरस, हंगामा और हकीकत. देशभर में हाथरस कांड के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. हाथरस में दिनभर सियासी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा और बवाल भी जबरदस्त रहा. हालांकि हाथरस में हंगामे के बीच हकीकत जानने की मुहिम में आजतक भी जुटा है और आजतक पर पीड़िता के परिवार ने अपनी बात खुलकर रखी. हाथरस पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.